दलित महिला को पीटने की रिपोर्ट दर्ज
गुरसहायगंज में एक दलित महिला मंजू कठेरिया और उनके पुत्र अंकित को जाति सूचक गालियों के साथ मारपीट का सामना करना पड़ा। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।…
गुरसहायगंज। दलित महिला व उसके पुत्र को जाति सूचक गालियां देकर अपमानित करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। नगर के मोहल्ला अशोक नगर निवासी मंजू कठेरिया पत्नी स्व दिनेश चंद्र कठेरिया ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि बुधवार की शाम वह अपने दरवाजे बैठी थी। तभी मोहल्ला निवासी पारुल अकारण उसे गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर जाति सूचक गालियां देने लगा। जब उसके पुत्र अंकित कठेरिया ने मना किया तो पारुल, लखन गुप्ता, सचिन गुप्ता तथा जगन नारायण ने उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए