नाबालिग बच्चियों को झांसे में लेकर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वाले बड़े रैकेट का खुलासा, दो बड़े दलित नेता हैं आरोपी
हनुमानगढ़ जिला पुलिस ने नाबालिग बच्चियों को झांसे में लेकर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वाले एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है. जिसमें पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो आरोपी रामजस धोलीपाल और लालचंद मेघवाल जिले के बड़े दलित नेता हैं.
लालचंद मेघवाल के खिलाफ एक नाबालिगा से दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. इस संबंध में एक पीड़िता की मां ने दो दिन पूर्व महिला थाना में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.
इस बारे में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए DSP हनुमानगढ़ मीनाक्षी ने बताया कि गिरोह के बदमाश नाबालिग बच्चियों को झांसे में लेते थे और फिर टारगेट बनाकर किसी के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाते. साथ ही मोटी रकम ऐंठते थे.
पुलिस ने कहा कि दर्ज मुकदमे में पीड़िता की मां ने आरोप लगाए थे कि लालचंद मेघवाल ने उसकी नाबालिग बच्ची से कई दिनों तक दुष्कर्म किया था. जिसमें रामजस धोलीपाल और पूजा ने सहयोग किया था. इसके अलावा तीनों उसकी बच्ची को संगरिया थाना लेकर गए थे और एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का प्रयास किया था.
इसके बाद मामला संगरिया पुलिस और बाल कल्याण समिति के संज्ञान में आया और उन्होंने बच्ची से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. वहीं दूसरी तरफ तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद कई पीड़ित पुलिस के पास पहुंच रहे हैं और पुलिस जांच में दुष्कर्म के कई झूठे मुकदमों की जानकारी सामने आ सकती है.
सौजन्य: ज़ी न्यूज़ इंडिया
नोट: यह समाचार मूल रूप से zeenews.india.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए