दबंग ने दलित महिला की मुर्गियों को जहर खिला कर मारा, केस
नवाबगंज। ईध जागीर गांव में दलित सावित्री देवी पत्नी पप्पू के घर के बराबर में दूसरे समुदाय के मुल्ला जी ने झोपड़ी बना कर रहते हैं। आरोप है कि मंगलवार को उसने उनकी मुर्गियों को जहरीला पदार्थ खिला दिया।उसकी तीन मुर्गियों की मौत हो गयी जबकि 10 मुर्गियां बेहोश हो गयी। पूछताछ करने पर गाली गलौज कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। सीओ के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए