दो सगी बहनें हुईं गायब, एक मिली
नगर के पास एक गांव में दो दलित बहनें अचानक गायब हो गईं। एक नाबालिग है। परिजनों ने पुलिस में शिकायत की और खोजबीन शुरू की। एक बहन को पांच दिन बाद खोज लिया गया, लेकिन दूसरी का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने…
नगर से सटे गांव से दो दलित बहनें अचानक गायब हो गईं। एक नाबालिग है। बेटियों के गायब होने से परिजनों घबरााए हैं। हालांकि एक बेटी को तो खोज लिया गया लेकिन दूसरी का पांच दिन बाद भी कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले युवक ने बताया कि 15 अक्टूबर की रात में परिवार सहित रोज की तरह खाना खाकर सो गए। रात करीब एक बजे जब आंख खुलीं तो देखा उसकी दोनों बेटियां बिस्तर से गायब थीं। खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला। बेटियों को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि बेटियां अपने साथ कपड़े, बैग, पासबुक, आधार कार्ड व मार्कशीट भी साथ लें गईं। एक बेटी के इंटर व दूसरी के हाईस्कूल में हैं। 16 और 19 साल उम्र बताई गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद टीमें लगाकर खोजबीन शुरू की। एसओ प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक को बरामद कर लिया है।
सौजन्य: हिन्दुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए