मुजफ्फरपुर: क्लासरूम में पिटाई से दलित छात्र की मौत, छात्रों के दो गुटों में हुई थी मारपीट, एक स्टूडेंट गिरफ्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर में सरकारी स्कूल का क्लास रूम मैदान-ए-जंग बन गया है. बीते दिनों छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट का वीडियो सामने आया था. वहीं, इसमें से एक दलित छात्र की मौत हो गई है. मृतक छात्र सौरभ कुमार कुढ़नी प्रखंड स्थित तुर्की सरकारी उच्च विद्यालय का छात्र था.
संजीव शर्मा,
बिहार में मुजफ्फरपुर के एक हाई स्कूल का क्लासरूम देखते ही देखते रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. आपसी रंजिश को लेकर क्लासरूम में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. 10वीं के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई. छात्रों ने मिलकर छात्र सौरभ को इतना पीटा कि वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा था. इसी बीच शनिवार को ब्रेन हेमरेज के कारण छात्र की मौत हो गई.
क्लासरूम में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दलित छात्र की पिटाई करने के बाद हमलावर लड़के वहां से भाग निकले. शिक्षकों ने घायल छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्र को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई.
बांस के डंडे से बेरहमी से पिटाई की गई थी
क्लासरूम में हुई इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छात्रों का एक गुट क्लासरूम में एक ही छात्र की पिटाई कर रहा है. बेरहमी से की गई पिटाई में कई छात्र शामिल हैं. छात्र की बांस के डंडे से भी बेरहमी से पिटाई की गई. मारपीट करने वाले लोग दबंग किस्म के लग रहे हैं. मृतक सौरभ कुमार कुढ़नी प्रखंड स्थित तुर्की सरकारी उच्च विद्यालय का छात्र था.
परिजनों में कोहराम, एक छात्र गिरफ्तार
छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया की क्लास रूम में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. सौरभ और उसके दोस्तों की ओम प्रकाश और प्रह्लाद के नेतृत्व वाले एक अन्य समूह के साथ झड़प हुई थी.
पुलिस ने आगे बताया कि दूसरे गुट के एक युवक ने सौरभ के सिर पर बांस की छड़ी से प्रहार किया गया था. सौरभ के साथ ओम प्रकाश और प्रहलाद कुमार ने मारपीट किया था. पुलिस ने ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दोनों ओर से थाने में एफआईआर दर्ज करवाया गया. पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है, जिसमें यह अफवाह भी शामिल है कि यह झड़प प्रेम प्रसंग के कारण हुई थी.
सौजन्य: टीवी9 हिंदी
नोट: यह समाचार मूल रूप से tv9hindi.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए