विसर्जन में ढोल बजा रहे दलित युवक को पीटा
देवी प्रतिमा विसर्जन में ढोल बजा रहे दलित युवक के साथ गांव
बिवांर, संवाददाता। देवी प्रतिमा विसर्जन में ढोल बजा रहे दलित युवक के साथ गांव के युवक ने अभद्रता करते हुए मारपीट की। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीएचसी में भर्ती कराने के साथ ही आरोपित की तलाश कर रही है।
बिवांर थाना के कुनहेटा गांव के दलित युवक महेंद्र पुत्र बरदानी सरोज ने थाना में तहरीर देकर बताया कि 13 अक्टूबर को देवी प्रतिमा विसर्जन के लिए कमेटी ने बुलाया था। अपने साथियों के साथ देवी विसर्जन में ढोल बजाने के लिए गया था। गांव का युवक राजकरन यादव डीजे में नाच रहा था। जो ढोल बजाने के लिए कहने लगा उसके पानी पीकर ढोल बजाने की बात कहने पर युवक नाराज हो गया। दलित युवक के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। दलित युवक किसी तरह से छुटकारा पाकर गांव के पुष्पेंद्र पुत्र बलवीर के घर में घुस गया। वहां भी आकर उसके साथ मारपीट की। कमेटी के लोगों ने आकर बीच बचाव किया।
दलित युवक ने हमलावर युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मारपीट व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही युवक को इलाज के लिए छानी सीएचसी में भर्ती कराया। क्राइम इंस्पेक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि उसकी तहरीर पर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है युवक की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य: हिन्दुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।