घर पर हमला बोल महिला से की छेड़छाड़, मारपीट
थाना क्षेत्र के एक गांव में कार सवार लोगों ने दलित परिवार के घर पर हमला बोला। घर में घुसकर मारपीट के साथ में महिला से छेड़छाड़ कर जान से मारने की कोशिश की।
शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के एक गांव में कार सवार लोगों ने दलित परिवार के घर पर हमला बोला। घर में घुसकर मारपीट की और महिला से छेड़छाड़ कर जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का कहना है कि 30 सितंबर को चचिया ससुर के घर उनके नाती का जन्मदिन था। उसमें सभी परिजन एवं रिश्तेदार भी शामिल हुए थे। पीड़िता के देवर ने अपने दोस्त शिवम यादव, बॉबी जादौन, भूपेन्द्र यादव, राधाकिशन निवासीगण विजेन्द्र कालोनी को बुलाया था। आरोप है कि पीड़िता के पति ने जब देवर के दोस्तों से खाना खाने के लिए कहा तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। मारपीट करने पर आमादा हो गए, लेकिन जन्मदिन समारोह में शामिल लोगों ने किसी तरह से मामले को शांत करा दिया। युवक जाते वक्त जान से मारने की धमकी दे गए। पीड़िता का कहना था कि इसके बाद चारों युवक 12 अक्टूबर की रात पीड़िता के घर पर हथियारों के साथ कार में सवार होकर आए।
घर में घुसते ही आरोपितों पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करते हुए पीड़िता को जमीन पर गिराकर जमकर मारपीट कर दी। पीड़िता का शोर शराबा सुनकर उसके पति एवं बच्चे आ गए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। रोपी युवकों ने बच्चे के सिर पर रिवाल्वर तथा पति पर देशी तमंचा तान कर जान से मारने का भी प्रयास किया। आरोपितों ने घर में रखे सामान में तोड़फोड़ कर दी। शोर शराबा सुनकर गांव के लोग आए तो भीड़ को आते देख आरोपित हथियार लहराते हुए भाग गए। वहीं खबर मिलने पर पहुंची डायल 112 ने मामले की जांच की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सौजन्य: हिन्दुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए