Kanpur फतेहपुर में कुर्सी पर बैठने पर दलित प्रधान को पीटा
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क किशनपुर थाना के एकडला के दलित ग्राम प्रधान को कुर्सी पर बैठने पर दबंग ने गिराकर पीटा और बोला, उसके सामने कुर्सी पर बैठने की हिम्मत कैसे की. ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है|
एकडला ग्राम प्रधान कमलेश सोनकर के अनुसार वह रात करीब आठ बजे अपने घर के बाहर कुर्सी डालकर बैठा था. इस बीच छयआना मोहल्ला सरौली निवासी विपिन सिंह दरवाजे के सामने से निकला और जाति सूचक गालियां देने के साथ बोला- हमारे सामने कुर्सी में बैठने की हिम्मत कैसे हुई. गाली का विरोध करने पर विपिन ने कुर्सी से गिराकर पीटना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग आ गए तो विपिन जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया. थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा ने बताया कि दोनों के बीच मारपीट का मामला है. केस दर्ज किया गया है, प्रधान के आरोपों की जांच की जा रही है|
सौजन्य :समाचारनामा
नोट: यह समाचार मूल रूप सेsamacharnama.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|