दबंगों ने दलित की पिटाई, मुकदमा दर्ज
दुलहूपुर के मालीपुर थाना क्षेत्र में सलाहुद्दीनपुर चौराहे पर एक दलित की पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई की। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मामला…
दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के सलाहुद्दीनपुर चौराहे पर खड़े दलित की पुरानी रंजिश के चलते गांव के आधा दर्जन लोगों ने मिलकर पिटाई कर मरणासन्न हालत में छोड़ दिया। चोटहिल की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद एवं चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। सलाहुद्दीन पुर निवासिनी चांदनी पत्नी संदीप ने थानाध्यक्ष को दिए नामजद तहरीर में कहा कि पुरानी रंजिश के चलते पति संदीप पर उस समय प्राणघातक हमला किया गया जिस समय वह गांव स्थित चौराहे पर खड़े थे।
आरोप है कि गांव के ही आयुष प्रजापति एवं भारत यादव समेत चार अज्ञात लोग पहुंचे और पति पर टूट पड़े। सभी ने मिलकर पति की निर्मतापूर्वक पिटाई की जिससे शरीर पर गम्भीर चोटें आईं और हड्डी टूट गई। विपक्षीगण पति को मृतक समझ कर जाति सूचक गालियां देते भाग गए। एसओ मालीपुर प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि चोटहिल के पत्नी की तहरीर पर दो नामजद समेत आधादर्जन के विरुद्ध एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेषकर मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।