बांदा में दबंगों ने दलित को पीटने के बाद उस पर गर्म पानी डाला
एक दलित व्यक्ति को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा और उसके ऊपर खौलता हुआ पानी डाल दिया। घायल व्यक्ति जिला अस्पताल में भर्ती है। उसकी पत्नी ने एसपी से आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। यह घटना 8…
दबंगों ने एक दलित को पहले लाठी-डंडों से पीटा और फिर उसके ऊपर खौलता हुआ गर्म पानी उड़ेल दिया। घायल जिला अस्पताल में भर्ती है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए घायल की पत्नी ने एसपी से फरियाद की। अतर्रा थानाक्षेत्र के बल्लान गांव निवासी दलित महिला नथुनिया पत्नी रमेश ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसका पति पड़ोसी कोटेदार के यहां राशन तौलने का काम करता है।
पांच दिन पहले रमेश को गल्ला तौलाने के लिए लिवा ले गए। कुछ देर तक रमेश ने गल्ला की तौल की। इसके बाद कोटेदार का बड़ा भाई रमेश को दूसरे घर ले गया। वहां पर कुछ दबंग किस्म के लोग मीट बना रहे थे। कुछ लोगों ने रमेश से गल्ला कम तौलने की बात कहते हुए गालीगलौज की। इस पर रमेश ने कहा कि तराजू कोटेदार का है, जो कहना है। कोटेदार से कहो। इतना सुनते ही दो दबंगों ने जातिसूचक गालियां देनी शुरू कर दी।
विरोध करने पर रमेश को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं उसके ऊपर मीट का खौलता पानी डाल दिया। इससे वह झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अतर्रा थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी ने बताया कि घटना आठ अक्तूबर की है। पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज है। एससी-एसटी की धारा लगी है। विवेचना सीओ के पास है।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।