नशे में धुत सिपाही पर दलित महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप.
तालग्राम की एक दलित महिला ने नशे में धुत सिपाही पर घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया। महिला का कहना है कि सिपाही ने उसे धमकाया और जब उसने विरोध किया तो सिपाही ने उसे मारा। घटनास्थल पर लोग…
तालग्राम, संवाददाता। थाना क्षेत्र की एक दलित महिला ने नशे में धुत सिपाही पर रात में घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया है। थाना पुलिस मामले की जांच में लगी है। वही आरोप लगाने वाली महिला से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया गया कि घर से भागने के दौरान चबूतरे से गिरकर घायल आरोपित सिपाही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। लोगों में चर्चा है कि दलित महिला से बदसलूकी करने वाले सिपाही को लोगों ने मारपीट कर घायल किया है। थाना क्षेत्र के तालग्राम नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसके पति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं।
वह दो बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती है। महिला ने आरोप लगाया कि रविवार की रात एक सिपाही नशे में धुत होकर मोहल्ले के एक युवक के साथ उसके घर पहुंचा और पति को दुष्कर्म और हत्या के केस में फसाने की धमकी देते हुए जबरन अपने साथ चारपाई में अपने साथ बैठाने लगा। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ बदसलूकी करने लगा। छीनाझपटी में महिला का मंगलसूत्र टूट गया। जिसके बाद महिला सिपाही पर हावी हो गई और दो, तीन थप्पड़ जड़ दिए। आरोप है कि जिसके बाद गुस्साए सिपाही ने उसके पेट में लात मार दी। इस दौरान मोहल्ले के कई लोग मौके पर आ गए और आरोपित सिपाही के साथ मारपीट कर दी। भागने के प्रयास में सिपाही चबूतरे से गिरकर घायल हो गया। आरोपित सिपाही को घायल अवस्था में सीएचसी तालग्राम से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।