पीलीभीत में 4 दिन से गायब थी दलित नाबालिग छात्रा, गांव के बाहर तालाब में मिला शव, पुलिस कर रही जांच
पीलीभीत में 13 वर्षीय दलित नाबालिक छात्रा किरन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो जाने के बाद गांव के पास तालाब में मृत पाई गई। पुलिस ने मृत शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है
कुमार सौरभ
कुमार सौरभ, पीलीभीत: पीलीभीत में संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता चल रही एक दलित नाबालिक छात्रा का शव गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा की डेड बॉडी कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले में हत्या या आत्महत्या के एंगल पर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाय बोझ गांव के रहने वाले राम सिंह की 13 वर्षीय पुत्री किरन 11 अक्टूबर की शाम को घर से लापता हो गई थी। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ छात्रा को ले जाने का मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी।
सोमवार देर शाम छात्रा का शव गांव के बाहर स्थित एक तालाब में देखा गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से डेड बॉडी को बाहर निकलवाया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा के शव की पहचान की। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। छात्रा के परिजनों ने गांव के ही रहने वाले एक आरोपी और उसके साथियों पर शक जाहिर किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में हत्या या आत्महत्या के एंगल पर जांच कर रही है।
पोस्टमॉर्टम के बाद स्पष्ट होकर मृत्यु का कारण
पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दी है। वहीं छात्रा के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी का कहना है कि पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य: नव भारत टाइम्स
नोट: यह समाचार मूल रूप से navbharattimes.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।