Chandigarh News: विदेश भेजने के नाम पर 19.10 लाख की धोखाधड़ी, दो इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज
चंडीगढ़। पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 19.10 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में किया है। पहले मामले में हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र निवासी शिकायतकर्ता महिला व अन्य ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखने के बाद इमिग्रेशन कंपनी के साथ विदेश में वर्क वीजा पर नौकरी लगवाने की बात हुई थी।
उन्होंने वीजा कंपनी के कार्यालय में संपर्क किया तो वीजा सहायता सेवा सेक्टर 8सी स्थित ऑफिस में बुलाया गया। उन्होंने करीब 9.55 लाख रुपये दिए लेकिन न तो कंपनी ने वीजा लगवाया और न विदेश भेजा। जब पैसे वापस मांगे तो देने से मना कर दिया। इस मामले में पुलिस ने सेक्टर-तीन थाने में आरोपी सतवीर सिंह सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दूसरे मामले में हरियाणा के ही शमशेर सिंह निवासी इंदिरा कॉलोनी टोहाना, जिला फतेहाबाद की शिकायत पर वीजा सहायता सेक्टर-17 के नितिन धीमान व अन्य के खिलाफ स्थानीय थाने में केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि इमिग्रेशन कंपनी संचालकों ने विदेश भेजने के नाम पर 9.55 लाख रुपये ले लिए लेकिन न तो विदेश भेजा और न वीजा लगवाया गया।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।