Agra News: दलित युवक की आत्महत्या के मामले में समझौते की चर्चा.
कासगंज। सोरोंजी के गांव सलेमपुर बीबी में एक दलित व्यक्ति की आत्महत्या के मामले में अब समझौते होने की चर्चा जोरों पर है। चर्चा है कि परिजन को कार्रवाई न करने के नाम पर पांच बीघा जमीन व तीन लाख रुपये दिए जाने का आश्वासन दिया गया है ।
बता दें कि सोमवार की सुबह रमेश दिवाकर निवासी गांव सलेमपुर बीबी सोरोंजी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पत्नी रामरति ने आरोप लगाया था कि उसके पति की सिपाही विक्रम चौधरी व बहादुर ने रामलीला मंचन के दौरान सार्वजनिक तौर पर पिटाई लगाई थी ।
इसके चलते ही उसके पति ने आत्मग्लानि में फंदे से लटक कर जान ने दे दी। उसने आरोपी सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी। हालांकि पुलिस ने तीन दिन बीतने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और मामले को मैनेज करने में जुट गई। अब चर्चा है कि इस मामले में पुलिस और परिजन के बीच समझौता हो गया है ।
इसमें परिजन को कार्रवाई न करने के लिए पांच बीघा जमीन व रुपये दिए जाने का आश्वासन दिया गया है। मृतक के दामाद रोहताश ने बताया कि उन्हें पांच बीघा जमीन का पट्टा और तीन लाख रुपये दिए जाने का आश्वासन दिया गया है। उनसे कहा गया है कि उन्हें एसडीएम से मिलवा कर यह काम कराया जाएगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर हम सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करेंगे ।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।