मध्य प्रदेश: दलित युवती को लगाई आग, उत्पीड़न की दर्ज कराई थी शिकायत
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 19 वर्षीय दलित युवती को आग के हवाले कर दिया गया। युवती ने कुछ दिन पहले उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी।
इंडिया टुडे के मुताबिक, युवती ने 7 अक्टूबर को अपने गांव के निवासी 48 वर्षीय मांगीलाल के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद आरोपी के बेटे ने शुक्रवार 11 अक्टूबर को वारदात को अंजाम दिया।
क्या है मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि युवती ने 7 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह खेत में अकेले काम कर रही थी, तभी मांगीलाल ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।
पुलिस ने शिकायत के बाद मांगीलाल को उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन 8 अक्टूबर को उसे जमानत मिल गई।
इसके बाद महिला के परिवार ने दावा किया था कि जमानत मिलने के बाद उनको धमकाया गया है।
जांच
11 अक्टूबर को पेट्रोल लेकर पहुंचा मांगीलाल का बेटा
इसके बाद शुक्रवार 11 अक्टूबर को मांगीलाल के बेटा अर्जुन पेट्रोल लेकर युवती के घर पहुंचा और उसके ऊपर पेट्रोल छिड़कर कर आग लगा दी। हालांकि, उसने खुद को बचाने की कोशिश भी की। इस दौराम युवती का शरीर 27 प्रतिशत जला है। उसे परिवार के लोग पहले जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे इंदौर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। उसकी हालत अभी गंभीर है।
पुलिस ने आरोपी मांगीलाल के बेटे अर्जुन को गिरफ्तार किया है।
भाजपा नेता ने कहा- युवती ने आत्मदाह का प्रयास किया भाजपा नेता मुकेश तनवे ने कहा कि महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया है, लेकिन पुलिस इसे आपराधिक कृत्य मानकर कार्रवाई कर रही है। तनवे ने बताया कि महिला के साथ छेड़छाड़ हुई थी। यह पता नहीं चला कि उसने खुद को आग क्यों लगाई।
सौजन्य:न्यूज़बाइट
नोट: यह समाचार मूल रूप से hindi.newsbytesapp.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|