कासगंज की रामलीला में पुलिस ने दलित को पीटा, घर आकर शख्स ने किया सुसाइड
Dalit Man Commits Suicide: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक दलित व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि यहां पुलिस ने रामलीला देखने गए एक दलित व्यक्ति को अपमानित कर उसे कुर्सी पर बैठने नहीं दिया। उसकी खूब पिटाई की, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर मृतक की पत्नी ने थाने में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके बाद अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये घटना उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के कोतवाली सोरों क्षेत्र के सलेमपुर वीवी गांव की है। जहां एक दलित व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पत्नी का आरोप है कि रामलीला प्रांगण में कुर्सी पर बैठने के कारण 2 पुलिसकर्मियों ने उसके पति के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। जिसके बाद उस व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पत्नी ने 2 पुलिसकर्मियों बहादुर सिंह और विक्रम सिंह के खिलाफ सोरों थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मृतक ने दामाद ने क्या बताया?
मृतक व्यक्ति का नाम रमेश चंद बताया जा रहा है। उस व्यक्ति के दामाद मनोज कुमार ने कहा कि ‘वह रात को 9:00 बजे रामलीला देखने गए थे। वहां पर कुर्सियां पड़ी थी तो वह कुर्सी पर बैठ गए। तभी हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह और एक सिपाही विक्रम सिंह आए और उन्हें खींचकर ले गए। मारपीट और गाली गलौज भी की, जिससे उनको काफी ठेस पहुंची। इसके बाद वह घर आए और रोते हुए पूरी बात बताई, फिर फांसी लगा ली।
पुलिस ने कही ये बात
इस मामले की जाँच करते हुए कासगंज के एएसपी राजेश कुमार भारती ने बताया कि’रामलीला का मंचन चल रहा था, तभी गांव के ही रमेश चंद मंच पर बैठ गए थे। आयोजकों और दर्शकों ने उन्हें वहां से हटाने को कहा, जिस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटाया। इसके बाद वह घर लौट गए। अगले दिन सुबह सूचना मिली कि रमेश चंद ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
सौजन्य:खबर फ़ास्ट
नोट: यह समाचार मूल रूप से khabarfast.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|