दबंग ने दलित महिला को डंडे से पीटा:खेत से घास काटने से नाराज था, वीडियो आया सामने; FIR दर्ज
बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में घास काटने को लेकर एक दबंग ने महिला की पिटाई कर दी। दबंग द्वारा दलित महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जगदीशपुर में महिला खेत में घास काटने के लिए चली गई थी। इसी बीच दबंग ने महिला के साथ मारपीट कर दी। मारपीट किए जाने का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
अहमदगढ़ थाना प्रभारी क्राइम रोकने में नाकाम साबित होते दिखाई दे रहे हैं। दलित मां बेटी के साथ दबंग ने खेत में घास काटने को लेकर संडे से मारपीट की थी। वहीं बुलंदशहर के कप्तान श्लोक कुमार ने महिला अपराध पर तुरंत कार्रवाई करने के क्राइम मीटिंग में आदेश दिए थे। गरीब विधवा महिला को थाना प्रभारी द्वारा टरकाने का भी आरोप है। उधर पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले में कार्यवाही की बात कह रही है। दलित विधवा महिला ने बताया कि उसने आरोपी दबंग के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
विकास चौहान सीओ शिकारपुर ने क्या-क्या कहा
पीड़ित महिला मेरे कार्यालय में आई थी पीड़ित महिला की तहरीर पर थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं। एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
सौजन्य:दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|