कन्नौज में दलित महिला का मंगलसूत्र तोड़ सिपाही बोला… तेरे पति को रेप और हत्या में फंसा दूंगा
उत्तर प्रदेश मेंकन्नौज के क गांव में नशे में धुत सिपाही एक दलित महिला के घर मेंघुस गया। जबरदस्ती करने लगा। गलेमेंपड़ा मंगलसूत्र तोड़तेहुए धमकाया कि चुप रहो.. वर्ना तुम्हारे पति को दुष्कर्म तथा हत्या के केस में फंसा दूंगा।
कन्नौज में तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव मेंनशे में धुत सिपाही एक दलित महिला के घर में घुस गया। महिला को खींचते हुए चारपाई पर बैठाया और गले में पड़ा मंगलसूत्र तोड़तेहुए धमकाया कि चुप रहो.. वर्नातुम्हारेपति को दुष्कर्मतथा हत्या के केस में फंसा दूंगा। गुस्गुसेसेबौखलाई महिला नेसिपाही को थप्पड़ जड़ डाले। शोर सुन आसापास के लोगों के आनेपर सिपाही भागने लगा। इस दौरान वह चबूतरे से गिर पड़ा। आरोपित सिपाही को घायल अवस्था में सीएचसी तालग्राम से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
तालग्राम नगर के एक मोहल्ला निवासी दलित महिला नेपुलिस को बताया कि उसका पति दिल्ली मेंप्राइवेट नौकरी करता है। वह दो बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती है। आरोप लगाया कि रविवार रात तालग्राम थानेकी पीआरवी में तैनात एक सिपाही नशेमें धुत होकर मोहल्लेके एक युवक के साथ उसके घर मेंघुस आया। पति को दुष्कर्मतथा हत्या के केस मेंफंसानेकी धमकी देते हुए जबरन चारपाई मेंअपनेसाथ बैठानेलगा। महिला नेविरोध किया तो बदसलूकी करनेलगा। महिला का मंगलसूत्र खींचकर तोड़ डाला।
पीड़िता के अनुसार छीनाझपटी के दौरान महिला नेसिपाही को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। आरोप हैकि इससेगुस्गुसाए सिपाही ने उसके पेट में लात मार दी। शोर सुन मोहल्लेके लोग आ गए और सिपाही को रोकने लगे। भागने के प्रयास में सिपाही चबूतरे से गिरकर घायल हो गया। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया नेबताया कि मामलेकी जांच की जा रही है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगेकी कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य : लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|