Patna: पहले दलित युवकी की हत्या…फिर तेजाब से जलाया चेहरा; बेरहमी से मर्डर से खौफ में परिवार.
बिहार की राजधानी में दलित युवक की हत्या कर उसके चेहरे को तेजाब से जला दिया गया। परिजनों का आरोप लगा रहे हैं कि युवक की निर्मम तरीके से पीट-पीट कर हत्या की गई है।
पटना: नौबतपुर में दलित युवक की हत्या कर उसके चेहरे को तेजाब से जला देने का मामला सामने आया है। घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के समीप बिहटा सरमेरा सड़क के पास की है। मृतक की बाइक नालंदा ज़िले से बरामद की गई है। मृतक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के डमरचक के रहने वाले रुदल राम के रूप में हुई है। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर जांच की है। पुलिस हत्या के कारण का पता लगाने में जुटी है।
चेहरे पर तेजाब डाला
परिजनों का आरोप है कि युवक की निर्मम तरीके से पीट-पीट कर हत्या की गई है और चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया है। पिता रामनाथ राम ने बताया कि 2 सितंबर को उनका बेटा रुदल घर से डामर चक नौबतपुर से बाइक से बिहटा अपने ससुराल के लिए निकला था। इस दौरान परिवार वालों को सूचना मिली कि जमालपुर के पास एक युवक का शव पड़ा है, जब परिजन वहां पहुंचे तो मृतक की पहचान की। परिजनों ने बताया कि रुदल की शादी 1 वर्ष पूर्व बिहटा के गांव में हुई थी, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सौजन्य: टाइम्स नाउ हिंदी
नोट: यह समाचार मूल रूप से timesnowhindi.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।