बौद्ध कथाओं पर रोक सेखफा दलित पैंथर का प्रदर्शन
सिधौली मेंभारतीय दलित पैंथर के कार्यकर्ताओं नेबौद्ध कथाओं पर रोक के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की कि बौद्ध कथाओं की अनुमति दी जाए और भविष्य मेंकिसी भी धर्म की
सिधौली संवाददाता। शनिवार को भारतीय दलित पैंथर के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों नेजुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। वे बौद्ध कथाओं पर रोक लगाए जानेसेखफा थे। बाद मेंप्रदर्शनकारियों नेउपजिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन मेंकहा कि तहसील क्षेत्र मेंचल रही बौद्ध कथाओं पर लगी रोक हटाई जाए। थाना संदना के ग्राम पारा व नारायनपुर मेंबुद्धकथा संचालित करनेका परमिशन दिया जाए और भविष्य मेंकिसी भी धर्मसेसंबंधित कोई भी कथा या धार्मिक कार्यहो उसको न रोका जाए, अन्यथा हम लोग जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर धरनेपर बैठनेको बाध्य होंगे, क्योंकि किसी भी धर्म की कथा को रोकना उस धर्मका अपमान हैऔर यह अपमान हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान भारतीय दलित पैंथर जिलाध्यक्ष बाबा भोगेलाल, जिला सचिव ज्ञान चंद गौतम, दुलारेलाल भारती, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार राजवंशी, श्याम लाल सहित काफी संख्या मेंकार्यकर्तामौजूद रहे
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.livehindustan.coपर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है