Ayodhya News: दलित बालिका से दुष्कर्म करने वाले को 20 साल का कठोर कारावास
दलित बालिका से दुष्कर्म करने वाले को 20 साल का कठोर कारावास, 40 हजार रुपये जुर्माना से किया गया दंडित.
अयोध्या। 12 साल की दलित बालिका से दुष्कर्म करने के मामले में दोषी करार अभियुक्त रामचंद्र यादव को 20 साल के कठोर कारावास से दंडित किया गया है । साथ ही 40 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। यह फैसला विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम निरुपमा विक्रम ने शुक्रवार को सुनाया है।
विशेष लोक अभियोजक के मुताबिक घटना थाना इनायत नगर क्षेत्र के एक गांव की 12 फरवरी 2023 के दिन के 9:30 बजे की है। पीड़िता स्कूल नहीं गई थी। अपने पिता के कहने पर खाना खाने के बाद खेत पर आलू खोदने जा रही थी । रास्ते में रामचंद्र यादव मिला और गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पिता की तहरीर पर थाना इनायत नगर में बारी का पुरवा नगहरा निवासी राम चंदर यादव के विरुद्ध दुष्कर्म, एससीएसटी व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ। सजा सुनाए जाने के बाद अभियुक्त को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जेल भेज दिया गया।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।