दलितों पर हिंसा के खिलाफ आप पार्टी का प्रदर्शन:कार्यकर्ताओं ने शक्तिनगर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में 5 दिन पहले एक आदिवासी युवक के साथ हुई बर्बरता के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) ने गंभीर प्रतिक्रिया दी है। युवक को बेरहमी से पीटा गया और उसके ऊपर पेशाब करने का वीडियो भी वायरल किया गया। इस मामले को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रमेश गौतम के नेतृत्व में शक्तिनगर थानाध्यक्ष कुमुद शेखर सिंह को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में रमेश गौतम ने राज्यपाल से मांग की कि सोनभद्र और पूरे उत्तर प्रदेश में दलितों और पिछड़ों पर हो रहे हिंसा, अत्याचार और अमानवीय कृत्यों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिले में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जैसे चप्पलों पर थूककर चटवाने और कान में पेशाब करने की घटनाएं। गौतम ने यह भी कहा कि इसके लिए कोई एक जाति या वर्ग दोषी नहीं है, बल्कि कुछ राष्ट्र और समाज विरोधी ताकतें हैं, जिन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इसी कारण वे इस तरह के अमानवीय कृत्य करने से नहीं डरते।
इस दौरान पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे, जिसमें वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संतोष त्यागी, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चौरसिया, जिला सचिव डॉ. मनोज वैश्य, अनपरा नगर अध्यक्ष मनमोहन वैश्य, शक्तिनगर अध्यक्ष परमेश्वर कुशवाहा, यूथ विंग जिला उपाध्यक्ष सुभम मिश्रा और यूथ प्रदेश सचिव राकेश कुमार शामिल थे।
सौजन्य:दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से.bhaskar.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।