घर में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट की, पीड़ित ने दी तहरीर.
सुबेहा में एक दलित परिवार पर दबंगों ने हमला किया। दबंगों ने रात में उनके घर को उखाड़ दिया और सामान फेंक दिया। सालिकराम ने आरोप लगाया कि भूमाफिया आकिब के इशारे पर यह हमला किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों…
सुबेहा। झोपड़ी बनाकर रह रहे दलित परिवार के घर पर पहुंच दबंगों ने मंगलवार की रात को जमकर तांडव मचाया। घर को उखाड़कर सामान फेंक दिया। घटना के बाद पुलिस भी पीड़ित को थाने उठा लाई। नगर पंचायत सुबेहा स्थित चकौरा मार्ग पर दलित सालिकराम ने बीस साल पहले 28 जून 2003 को रामप्रसाद से सड़क किनारे 120 वर्ग फुट जमीन बैनामा कराकर खरीदी थी। सालिकराम ने दाखिल खारिज नहीं कराया था। उसी का फायदा उठाते हुए विक्रेता रामप्रसाद ने उक्त जमीन को दूसरी बार महेश व कमला देवी के हाथों बेच दिया। जमीन खरीदने वालों ने आनन-फानन में दाखिल खारिज भी करा लिया। दूसरी बार रामप्रसाद द्वारा जमीन बेचने की सूचना पाकर पहले खरीदार चन्द्र शेखर, संतोष कुमार, विजय कुमार आदि क्रेताओं के हाथ पांव फूल गए। इसे देखकर सालिकराम ने खरीदी गई जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। सालिकराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि भूमाफिया आकिब के इसारे पर आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ देर रात हमारे घर पर आया। उन लोगों ने टीनशेड की झोपड़ी को गिरा दिया। घर का सामान फेंक कर उन लोगों को पीटा। इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव ने कहा रात में निर्माण होने की सूचना पर दोनों पक्षों को थाने लाकर जांच की जा रही है।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।