Sehore News: रिपोर्ट लिखाने गए दलित युवक को पुलिस ने भगाया, मंडी थाना TI की एसपी से शिकायत, भेदभाव के लगे आरोप
![](https://www.justicenews.co.in/hindi/wp-content/uploads/2024/09/Untitled-72.jpg)
सीहोर जिले में दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं और इन मामलों में पुलिस की संवेदनहीनता और कार्यप्रणाली को लेकर भी आरोप लग रहे हैं। बुधवार को अहिरवार समाज संघ ने पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी को मंडी थाना टीआई माया सिंह की शिकायत की है।
अरविंद कुमार
संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने लिखित शिकायत में गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि मंडी थाना अंतर्गत आने ग्राम जमोनिया में रहने वाले भगवान सिंह अहिरवार को ग्राम के ही मनीष मीना और गोलू ठाकुर ने जानलेवा हमला कर दिया था। इसकी शिकायत मंडी थाना में दर्ज कराई गई थी। लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और थाने में एक दिन में ही आरोपियों को छोड़ दिया गया।
मनीष और गोलू ने मंगलवार दोपहर पीड़ित भगवान सिंह पर गुप्ती से हमला करने का प्रयास किया। जब पीड़ित युवक मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा तो टीआई ने एफआईआर दर्ज नहीं की और कहा कि तुम बार-बार थाने आओगे तो तुम्हें बंद कर दिया जाएगा। थाने में सादे कागज पर आवेदन ले लिया गया और शिकायत दर्ज नहीं की गई। अहिरवार समाज संघ ने कहा है कि अगर आगे पीड़ित परिवार पर किसी प्रकार का हमला व अनहोनी होती है तो इसके जिम्मेदार पुलिस और आरोपी ही रहेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में अहिरवार संघ प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर सूर्यवंशी, रविदासिया धर्म संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष माधव सिंह, जीवन सिंह संभाग उपाध्यक्ष, संभाग अध्यक्ष तुलसीराम अहिरवार, विनोद बडोदिया, अध्यक्ष करण सिंह, मुकेश अहिरवार, रमेश अहिरवार, कमलेश दोहरे, नरसिंह भारती, मंशाराम अहिरवार, नर्बदा अहिरवार सहित कई लोग शामिल रहे। इस संबंध में मंडी थाना टीआई माया सिंह का कहना है कि प्रकरण पंजीबद्ध है, कल भगवान सिंह रिपोर्ट लिखाने आया था, लेकिन दोनों युवक अन्य जगह पर काम कर रहे थे, आवेदन आया है।
कुछ लोग आवेदन देकर गए हैं। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। इस प्रकरण में जांच चल रही है।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।