Lucknow News: बौद्ध और दलित साहित्य में भी दिख रही रुचि
लखनऊ। मानवीय और समतामूलक समाज बनाने के जिस मकसद से दलित साहित्य रचा जा रहा है, उसकी धमक बलरामपुर गार्डन में चल रहे इक्कीसवें राष्ट्रीय पुस्तक मेले में भी दिखी। मेले के कई स्टालों पर बौद्ध और दलित साहित्य प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।
बहुजन साहित्य के स्टाॅल पर 1873 में प्रकाशित ज्योतिबा फुले की गुलामगिरी पुस्तक का नया संस्करण है तो हर घर अभियान के तहत कम दामों में डॉ. एमएल परिहार का हर घर संविधान, हर घर गौतम बुद्ध और हर घर आंबेडकर जैसी पुस्तकें बिक रही हैं। यहां भारत का संविधान किताब के साथ धम्मपद पुस्तक उपहार में दी जा रही है।
गौतम प्रकाशन के स्टाल से पुस्तक प्रेमी बालकृष्ण रावत ने कांग्रेस और गांधी ने अछूतों के लिए क्या किया समेत अन्य पुस्तकें खरीदीं। इस स्टॉल पर एसएस गौतम की सामाजिक क्रांति के महानायक, महापुरुषों के अनमोल वचन, बहुजन साहित्य कोश, भारतीय संगीत और कला के जनक दलित पिछड़े और श्यामबिहारी वर्मा की सत्य असत्य जैसी किताबें भी पाठकों का ध्यान खींच रही हैं।
सम्यक प्रकाशन के स्टाॅल में महाराज बिजली पासी की ऐतिहासिकता, जननायक कर्पूरी ठाकुर, बहुजन वीरांगनाएं, भारत का प्राचीन भूगोल, फूलन देवी, जातिगत जनगणना का सच, सम्राट अशोक का सही इतिहास, हिंदी दलित साहित्य में मानव मुक्ति की अवधारणा जैसी पुस्तकें भी हैं।
मंच पर पुस्तकों के विमोचन की लंबी कतार
मेले के साहित्यिक मंच पर बोधरस प्रकाशन की ओर से अमित तिवारी की किताब बंकू और श्वेता उपाध्याय की पुस्तक कविता सी लड़की और निबंध सा लड़का का विमोचन लेखक आशुतोष सिंह ने किया। मंजूषा परिषद की ओर से डाॅ. अमिता दुबे की अध्यक्षता व कुमार तरल के संचालन में सारस्वत सम्मान समारोह चला। समारोह में प्रो. हरिशंकर मिश्र को डाॅ. सरला शुक्ला स्मृति सम्मान और अलका प्रमोद को मानस मंजूषा सम्मान से नवाजा गया।
इस मौके पर डाॅ. मंजू शुक्ला की पुस्तक जन्मे हैं रघुबर अवध मां का विमोचन विजय कुमार त्रिपाठी, अपूर्वा अवस्थी की उपस्थिति में हुआ। अभिव्यक्ति संस्था की ओर से इस वर्ष प्रकाशित रचनाकारों के साझा कथा संकलन अमृत मंथन का विमोचन भी हुआ। वसुंधरा फाउंडेशन की ओर से राकेश श्रीवास्तव के संयोजन में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री भारत के दो पुरोधा विषय पर गोष्ठी का आयोजन पद्मश्री डाॅ. विद्या विन्दु सिंह की अध्यक्षता में हुआ। अखिलेश श्रीवास्तव चमन, आनन्दवर्धन सिंह, कवि नरेश सक्सेना, पत्रकार सुधीर मिश्रा ने विचार व्यक्त किए।
बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान
गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर प्रकाशन विभाग की ओर से में मेला परिसर में गदाधर अभ्युदय प्रकल्प रामकृष्ण मठ के 32 बच्चों ने स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई का संदेश दिया। ज्योति किरन के संयोजन में एमडीए डांस एकेडमी की आस्था, माही, मीनाक्षी, शिखा, पायल, मोनी मिश्रा और नितिन ने नैनों वाले ने….. जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। शाम को विजन केअर की ओर से उद्यमिता के अवसर विषय पर संगोष्ठी हुई।
आज के कार्यक्रम
– साहित्यिक आयोजन : वाणी प्रकाशन
– सांस्कृतिक कार्यक्रम : सुरभि कल्चरल ग्रुप
– स्टार्टअप लिट फेस्ट
पुस्तक चर्चा : सुनील द्विवेदी
संगोष्ठी : सुंदरम संस्थान
– राजकमल प्रकाशन की ओर से कार्यक्रम
सौजन्य :अमर उजाला
समाचार मूल रूप सेamarujala.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|