Bhilwara News: भीलवाड़ा में पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से दलित परिवार के साथ दबंगों ने की क्रूरता, आशियाने पर चलाया बुलडोजर.
Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटित हुई, जहां पुलिस और प्रशासन की कथित मिलीभगत से दबंगों के हौसले बुलंद हो गए. इस घटना में दबंगों ने बरसों से जमीन पर काबिज एक दलित परिवार के साथ अत्याचार किया और उनके बने बनाए आशियाने पर बुलडोजर चला दिया.
भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी, जहां पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से दबंगों के हौसले बुलंद हो गए. दबंगों ने बरसों से जमीन पर काबिज दलित परिवार के साथ अत्याचार किया और उनके बने बनाए आशियाने पर बुलडोजर चला दिया
जानकारी के अनुसार कंकू देवी पत्नी मगनाराम रेगर में जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें उसने बताया की करेड़ा थाना क्षेत्र के गरवाय गांव में पूर्वजों के समय से वह गांव के निकट जमीन पर काबिज होकर मकान बना कर रह रहे हैं. जिसमें सोलर लाइट लगी हुई थी, भेड़े आदि बानते हैं और तीन कमरे बना कर पूरा परिवार वहां निवास कर रहा था.
सौजन्य: ज़ी न्यूज़
नोट: यह समाचार मूल रूप से zeenews.india.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।