दलितों के घर जलाने के बाद एक और दलित बस्ती में मारपीट, 6 लोग घायल.
नवादा : नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के दलित टोला में सौ से डेढ़ सौ लोगों की झुंड ने दलित बस्ती में घुसकर मारपीट किया। जिसमें छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जख्मी का इलाज नारदीगंज पीएचसी अस्पताल में कराया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामला नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कहुआरा के टोला माया बीघा का मामला है। मांझी लोगों के द्वारा बताया गया है कि लाइट काटकर हमारे घर पर हमला किया गया। करीब 20-25 की संख्या में हमला करने वाले कुशवाहा समाज के लोग हैं। मांझी लोग का कहना है कि मुखिया के द्वारा कराया गया। घटना मछली मारने को लेकर विवाद हुई थी। जिसमें दर्जनों लोग जख्मी हो गए हैं जिसमें दो से तीन महिला भी जख्मी बतायी जा रही है।
सौजन्य: 22 स्कोप
नोट: यह समाचार मूल रूप से 22scope.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।