सफाई सेवकों के वेतन की मांग को लेकर निगम महापौर से मिली दलित रक्षा दल की टीम
चंडीगढ़। रविवार को को दलित रक्षा दल के अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर से मिले और नगर निगम में लायंस कंपनी के सफाई कर्मचारियों के वेतन को देने को लेकर पुरजोर तरीके से मांग की गई।निगम के महापौर ने मौके पर ही नगर निगम के कमिश्नर को फोन कर कर लायंस कंपनी के सफाई कर्मचारी के वेतन देने की चर्चा की गई।
निगम के कमिश्नर की ओर फोन पर कहा गया की कल हर हालत में सफाई कर्मचारियों का वेतन उनके अकाउंट में डाल दिया जाएगा और इन्हें किसी भी तरह के घेराव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
चौधरी दल के अध्यक्ष ने निगम के महापौर को चेतावनी देते हुए कहा कि कल सभी लायन कंपनी सफाई सेवक सेक्टर 37 बत्रा थिएटर पर सुबह 9:00 बजे सभी इकट्ठा होकर प्रदर्शन करेंगे। जब तक उनके अकाउंट में सैलरी नहीं आ जाएगी तब तक कोई भी सफाई सेवक काम पर पर नहीं जाएगा और ना ही काम करेगा।
चौधरी ने कहा कि महापौर के साथ साथ निगम के कमिश्नर द्वारा जो आश्वासन दिया गया है उसे आश्वासन के अनुसार अगर सैलरी इन सभी के एकाउंट में नही डाली गई तो सभी सफाई सेवक गवर्नर हाउस की ओर कुच करेंगे1 और गवर्नर हाउस का घेराव करेंगे।
सौजन्य :खास खबर
समाचार मूल रूप से www.khaskhabar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|