आगर मालवा। दबंगई से परेशान दलित परिवार फुटपाथ पर रहने को मजबुर।
आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर-मालवा क्षेत्र से एक दलित परिवार पर अत्याचार करने का मामला सामने आ रहा है… खबरों के अनुसार जब परिजनों और महिलाओं ने इसका विरोध किया तो परिवार के साथ मारपीट की गई|
बताते हैं कि उक्त क्षेत्र में सिर्फ यही दलित परिवार रहता है, जिन पर आए दिन अत्याचार की बात भी कही जा रही है… इस मामले में प्रशासन से भी आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई, किन्तु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई… उक्त परिवार डरा-सहमा है और फिलहाल अन्य जगह छोटे-छोटे बच्चों के साथ फुटपाथ पर रहने को मजबूर है..!
अधिक जानकारी के लिए पत्रकार साथी उक्त नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं –(7803064151,9630036174)
सौजन्य:कबीर मिशन
नोट: यह समाचार मूल रूप से https://kabirmission.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|