Sitamarhi News: रंजीतपुर गांव में मिला संदिग्ध अवस्था में किन्नर का शव, पुलिस जांच में जुटी
सीतामढ़ी जिले के रंजीतपुर गांव में एक किन्नर का बांसबाड़ी में फंदे से लटका संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया है। घटना की सूचना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुटी हुई है। वहीं, पुनौरा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इधर, शव मिलने के बाद से परिजनों के द्वारा हत्या का आरोप किया जा रहा है। मृतक की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव वार्ड नंबर-3 निवासी दशरथ साह उर्फ निशा किन्नर के रूप में की गई है।
Published by: अरविंद कुमार,
मिली जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रंजीतपुर गांव के सरेह में शनिवार सुबह कुछ लोगों की नजर बांसबाड़ी में लटके शव पर पड़ी, जिसके बाद हाहाकार मच गया। चारो तरफ अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया। काफी देर के बाद शव की पहचान की गई। वहीं, इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुनौरा थाना पुलिस को दिया गया है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर पुछताछ कर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया है। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस मौके पर लोगों से बातचीत कर रही है। हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष कविता कुमारी ने बताया कि फिलहाल मौके पर ही हैं। मामले की अनुसंधान की जा रही है। कुछ देर बाद इसकी जानकारी स्पष्ट की जाएगी।
मृतक के पिता मनेर दास ने बताया कि पास के ही रहने वाले एक युवक राज किशोर से वह शादी किया था। शादी के बाद वह किन्नर बना है। घर से कल तीन बजे के बाद ही निकला था, जिसके बाद वापस नहीं आया है। बताया कि उसका दो बेटा लुधियाना रहता है, जिसके द्वारा सुबह में सूचना दिया गया है कि उसका लाश मिला है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग हत्या का प्रतीत होता है।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए |