दस वर्षीय दलित बालक की गला रेतकर नृशंस हत्या, ग्रामीण में आक्रोश
कछवां (मिर्जापुर)। यूपी के मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के बजहा गांव में एक दलित बालक की गला रेतकर निर्शंस हत्या कर दी गई है। इतना ही नहीं आरोपीयों ने गला काटकर जमीन के अंदर गढ्ढा खोदकर शव को गाढ़ दिया था। बजहा दलित बस्ती के आशु पुत्र सचानू (10 वर्ष) शाम चार बजे बकरी चराने निकाला था। देर शाम तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोज बीन शुरू किया। लोगों ने बताया कि गांव के पीछे बरम बाबा मंदिर के पास गैस एजेंसी के बगल में बकरी चरा रहा था।
परिजनों ने खोजते हुए जब 10 बजें रात वहां पहुंचे तो देखा कि एक गढ्ढे में बच्चें को मिट्टी से आधा शरीर तोपकर ऊपर से झाड़ ( बबलू के पेड़ का छोटा डाल) डाल दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कछवा स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसको लेकर परिजनों सहित ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर तीन घंटे तक प्रदर्शन करते रहें। सुबह लगभग चार बजे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के समझाने पर परिजनों ने शव को पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए सौंपा।
सौजन्य:बलिया तक
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.balliatak.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|