दलित महिला ने दो लोग पर मारपीट का लगाया आरोप.
कथारा ओपी क्षेत्र की दलित महिला विलासी देवी ने दो व्यक्तियों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। सुगन यादव और उसके बेटे ने उधार लिए पैसे लौटाने के बावजूद महिला के साथ हिंसा की। महिला को…
कथारा, प्रतिनिधि। कथारा ओपी क्षेत्र अंतर्गत महलीबांध टडियापार निवासी दलित महिला विलासी देवी 45 वर्ष ने घर में घुसकर उसके साथ दो व्यक्तियों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि भुरकुण्डवा बस्ती निवासी सुगन यादव एवं उसके बेटे ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। ऐसे में उसके शिर एवं शरीर में अंदरुनी चोट लगी है। महिला का कहना है कि सुगन यादव से उसने कुछ पैसे उधार के तौर पर लिए थे। उधार पैसा लौटा देने के बावजूद भी बकाया रुपये लौटाने की बात कहकर उसके साथ घर में घुसकर मारपीट की गई। जिसमें घायल होने की वजह से कई दिनों तक अस्पताल में इलाज चलता रहा। इस संबंध में ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने कहा कि महिला द्वारा दिए गए आवेदन पर बीएनएस की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए |