बच्चों को मंदिर के बाहर खेलने से ‘सामंतियों’ का मंदिर अपवित्र हो गया।
उत्तर प्रदेश के तथाकथित रामराज्य में 3 दलित बच्चों को मंदिर के बाहर खेलने से ‘सामंतियों’ का मंदिर अपवित्र हो गया। इससे गुस्साए धर्म के ठेकेदार, दो लोगों ने न सिर्फ तीनों बच्चों को बंधक बनाकर पीटा बल्कि घर के बुजुर्ग यहां तक कि महिलाओं को भी जाति सूचक गालियां दीं।
घटना मैनपुरी जिले के थाना बेवर क्षेत्रान्तर्गत दौदापुर गांव की है। जातिवादी सिस्टम का हाल देखिए 26 अगस्त को घटना की FIR तो दर्ज हुई लेकिन अभी तक आरोपी सामंतियों की गिरफ्तारी करने की पुलिस की हिम्मत नहीं हुई।
पीड़ित सनी प्रताप जाटव का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिवार में दहशत का माहौल है, बीजेपी के स्थानीय विधायक व सत्ता पक्ष के लोग समझौते के लिए दवाब बना रहे हैं। इस तरह की घटनाओं में कार्रवाई न होने से साफ-साफ जातिवाद की बू आती है। आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो|
सौजन्य:कबीर मिशन
डीटीवी कनोट: यह समाचार मूल रूप सेkabirmission.com/uttar में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया