Rajasthan News: दुकान में रखे मटके से पानी पीने पर दलित युवक को बेरहमी से पीटा .
राजस्थान में दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मामला चूरू जिले का है।
Santosh Trivedi
घटना का मौका निरीक्षण करते आईपीएस अधिकारी प्रशांत किरण
Rajasthan News: सादुलपुर। राजस्थान में एक बार फिर दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मामला सिधमुख थाना अंतर्गत दांतली गांव का मामला है। पुलिस को दी शिकायत में युवक ने आरोप लगाया कि उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने एक दुकान में रखे मटके सा पानी पी लिया था।
इसी बात को लेकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और साथ ही जाति सूचक गालियां भी दी गई। थानाधिकारी रामकरण सिद्धू ने बताया कि इस मामले में गंगाराम मेघवाल उम्र 48 साल निवासी दांतली ने मामला दर्ज करवाया है। घटना 11 सितंबर रात 8.30 बजे की है। रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि उसका 16 वर्षीय पुत्र विकास गांव के मंदिर में दर्शन कर घर आ रहा था। प्यास लगने पर पास की दुकान पर मटका रखा था, जिससे उसमें पानी पी लिया।
परिवादी ने आगे बताया कि इस पर गांव के ही दुकान मालिक सुशील शर्मा ने उसके बेटे के साथ जाति सूचक गाली गलौज करने लगा। पुत्र की ओर से माफी मांगने पर भी उसके साथ मारपीट की। दर्ज मामले में बताया कि जब विरोध किया तो आरोपी दुकानदार के परिवार के अन्य लोग भी आ गए और उसके पुत्र के साथ लात घूसों से मारपीट की। रिपोर्ट में धारदार हथियार से भी हमला करने का आरोप लगाया गरा है। पीड़ित ने बताया कि घटना में उसके पुत्र को हाथ, पैर, कमर व सिर में चोट लगी है।
सौजन्य: पत्रिका
नोट: यह समाचार मूल रूप से patrika.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए