नशीला पदार्थ खिलाकर दलित महिला से रेप, अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल, FIR – Dalit woman raped in Lucknow
राजधानी के सैरपुर थाना अंतर्गत निवासी एक दलित महिला के साथ नशीली मिठाई खिलाकर रेप किया गया. इसके साथ ही उसका अश्लील वीडियो बना लिया गया. आरोप है कि महिला को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया|
लखनऊ : राजधानी के सैरपुर थाना अंतर्गत निवासी एक दलित महिला के साथ नशीली मिठाई खिलाकर रेप किया गया. इसके साथ ही उसका अश्लील वीडियो बना लिया गया. आरोप है कि महिला को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया. महिला की तहरीर पर सैरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. अभी तक आरोपी युवक पकड़ा नहीं जा सका है.
महिला ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से सीतापुर की निवासी है. उसने लखनऊ में एक प्लाट राम सजीवन यादव निवासी मुबारकपुर, सजीवन नगर थाना सैरपुर से खरीदा था. इसके बाद राम सजीवन यादव का आना-जाना उसके घर हो गया था. बताया कि एक दिन जब उसके पति मजदूरी करने गए थे तब राम सजीवन घर आया. उसे मिठाई खिलाई, जिसके बाद चक्कर आने लगा. शाम को जब उसका पति घर आया तो उसकी नींद खुली. अगले दिन सुबह जब पति मजदूरी करने चले गए तब राम सजीवन फिर घर आया. इस बार भी वह मिठाई का डिब्बा लेकर आया था. इस पर जब उसने एक दिन पहले की घटना के बारे में पूछा और खुद के साथ कुछ गलत होने की आशंका जताई तो राम सजीवन ने मोबाइल निकाल कर उसके अश्लीली फोटो और वीडियो दिखाए. उसने राम सजीवन से फोटो डिलीट करने की बात कही तो उसने ब्लैकमेल किया. कहा कि वह उसकी बात नहीं मानने पर फोटो, वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगा.
आरोप है कि राम सजीवन अक्सर उसके घर आता और दुष्कर्म करता. यह सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा. महिला ने यह भी कहा है कि विरोध पर रामसजीवन यादव जातिसूचक गालियां देता था. साथ ही पति को जान से मरवा देने की धमकी भी दी. आखिरकार उसने अपने पति को पूरी बात बताई, इसके बाद थाना सैरपुर में मुकदमा पंजीकृत करवाया है. थाना प्रभारी सैरपुर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
सौजन्य:इटीवी भारत
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.etvbharat.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|