लखीमपुर खीरी : छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज न करने पर दलित पैंथर ने घेरा थाना, प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी/बेहजम, अमृत विचार। थाना क्षेत्र की अनुसूचित जाति की महिला से छेड़छाड़ मामले की रिपोर्ट दर्ज न करने से आक्रोशित भारतीय दलित पैंथर के कार्यकर्ता शुक्रवार को थाना नीमगांव पहुंचे और घेराव कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वह रिपार्ट दर्ज होने तक थाने में बैठे रहने की जिद पर अड़ गए। इसके बाद पुलिस बैकफुट पर आई और एसओ ने शाम तक रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया। तब लोग माने और प्रदर्शन समाप्त किया।
थाना क्षेत्र की सिकंद्राबाद पुलिस चौकी के एक गांव की महिला रक्षाबंधन पर को अपने मायके आई थी। वह 24 अगस्त की दोपहर शौच के लिए खेतों की तरफ गई थी। रास्ते में उसे गांव के ही एक युवक ने पकड़ लिया और छेड़छाड़ की। महिला के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया था। महिला ने घर आकर परिवार वालों को पूरी घटना बताई थी। पीड़िता के परिजन जब आरोपी के घर शिकायत करने गए तो आरोप है कि युवक के परिजनों ने काफी अभद्रता की और भगा दिया था। इससे नाराज पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाना नीमगांव गई और तहरीर दी, लेकिन 14 दिन बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उसे जांच की बात कहकर आजकल कर टरकाती रही। पुलिस की टीलमटोल से परेशान परिजन भारतीय दलित पैंथर के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार भारती से मिले और पूरी बात बताई। शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज भारती बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ थाना नीमगांव पहुंचे। थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने जब आक्रोशित कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की तो इनकी पुलिसकर्मियों से भी तीखी नोकझोंक हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार भारती ने दो टूक कहा कि जब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो जाती। वह थाने से नहीं हटेंगे और यहीं बैठके रहेंगे। करीब पांच घंटे तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद एसओ सुनीता कुशवाहा ने शाम तक रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया। इस दौरान जिला प्रभारी श्रीपाल, सिद्धार्थ गौतम, जितेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल बौद्ध, अमित कुमार, अक्षय, कमल किशोर, सचिन कुमार, श्रीकृष्ण, रोहित कुमार, युवराज दत्त, अनुज जाटव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सौजन्य अमृत विचार
नोट: यह समाचार मूल रूप से amritvichar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया