40दलित बच्चों का डर से स्कूल ना जाने का मामला:अधिकारियों ने दोनों गांव के बीच कराया समझौता, बच्चों से भी की बात
मैनपुरी के थाना क्षेत्र में स्थित गांव सीतारामपुर के 40 दलित बच्चों ने हाल ही में डर के कारण स्कूल जाना बंद कर दिया था। बच्चों और उनके अभिभावकों ने दवंगों की धमकियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और प्रशासन से समाधान की मांग की। मामले को मीडिया में प्रमुखता मिलने के बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों गांवों के बीच समझौता कराया।
सीतारामपुर के दलित बच्चे हरदासपुर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जाते थे, लेकिन पिछले 10-12 दिनों में गांव के दबंगों से झगड़े के बाद बच्चों के अभिभावकों ने डर के मारे बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया था। इस स्थिति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला गंभीर हो गया।
बात की गंभीरता को समझते हुए बीएसए दीपिका गुप्ता, उप जिलाधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी, सीओ करहल संतोष कुमार सिंह, थाना प्रभारी ललित भाटी और खंड शिक्षा अधिकारी उदय नारायण कटिहार ने गांव जाकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत कराई। उन्होंने सभी ग्रामीणों को स्कूल में बुलाकर आपसी समझौता करवा दिया और लिखित समझौता कराया।
अधिकारियों के प्रयासों से सीतारामपुर के दलित बच्चे अब बेखौफ स्कूल लौटेंगे। अधिकारियों ने दोनों गांवों के बीच किसी भी प्रकार के मतभेद को सुलझाने की गारंटी दी है और आगे से इस तरह की समस्याओं की पुनरावृत्ति न होने का आश्वासन दिया है।
सौजन्य:दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया