MP News: सिंगरौली में दलित आदिवासी पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, रेत माफिया पर केस दर्ज, एमपी में मचा बवाल
MP News: सिंगरौली में दलित आदिवासी पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, रेत माफिया पर केस दर्ज, एमपी में मचा बवाल
News18 हिंदी
reported by :हरीश द्विवेदी : September 3, 2024,
सिंगरौली. मध्य प्रदेश में आदिवासी किसान की मौत पर एक बार फिर बवाल मच गया है. सिंगरौली जिले में रेत माफिया ने आदिवासी किसान को पहले पीटा और फिर उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. 1 सितंबर की देर रात उसकी मौत हो गई. इसके बाद स्थानिय लोगों ने थाने में जाकर जमकर हंगामा किया. लोग आरोपियों पर केस दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे. इस कांड की जानकारी लगते ही प्रदेश की सियासत भी गरमा गई. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार से पूछा है कि आखिर ये अत्याचार कब रुकेगा. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, घटना गन्नई गांव की है. यहां रविवार की रात यानी 1 सितंबर को बीजेपी नेता लाले वैश्य के ट्रैक्टर से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. इसे लाल कोल नाम का ड्राइवर चला रहा था. अवैध उत्खनन के बाद वह ट्रैक्टर को आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया के खेत से जबरदस्ती निकाल रहा था. इंद्रपाल ने उससे कहा कि ट्रैक्टर से इससे उसकी खेत में लगी धान की फसल खराब हो जाएगी. दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस होने लगी. इसके बाद लाल कोल और उसके साथियों ने इंद्रपाल को पीटना शुरू कर दिया. पीटने के बाद आरोपियों ने उस ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इससे इंद्रपाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
पुलिस ने कही ये बात
इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि लोगों ने इस घटना की सूचना डायल हंड्रेड को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची. पुलिस इलाज के लिए इंद्रपाल अगरिया को अस्पताल ले गई. यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हत्याकांड के आरोपी ट्रैक्टर चालक लाले कोल और ट्रैक्टर मालिक लाले वैश्य के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इसमें जो भी साक्ष्य निकलकर आएंगे उनके मुताबिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
दूसरी ओर, आदिवासी किसान की हत्या को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में अंतहीन हो चुके आदिवासी उत्पीड़न की एक और सनसनीखेज घटना अब सिंगरौली से सामने आई है. गन्नई गांव के गरीब आदिवासी इंद्रपाल अगरिया पर रेत माफियाओं ने इसलिए ट्रैक्टर चढ़ा दिया, क्योंकि उसने अपनी फसल पर ट्रैक्टर चढ़ाने से मना किया था. ये आरोपी भी बीजेपी से जुड़े हुए हैं. इलाके में सालों से अवैध उत्खनन कर रहे हैं. इन्हें संरक्षण कौन और क्यों दे रहा है, यह इलाके का हर शख्स जानता है.
सौजन्य : न्यूज़ 18
नोट: यह समाचार मूल रूप से news18.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|