नाबालिग दलित लड़की से व्यापारी के बेटे ने किया दुष्कर्म, 1 लाख रुपए दिलाकर करा दी सुलह, SHO लाइन हाजिर
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से खाकी को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को बचाने के लिए थाना प्रभारी ने जबरन सुलह करवा दी। आरोप है कि एसएचओ ने व्यापारी के आरोपी बेटे से 1 लाख रुपए पीड़ित को दिलवाकर सुलह का दबाव बनाया और जबरिया सुलह करवा दी।
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से खाकी को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को बचाने के लिए थाना प्रभारी ने जबरन सुलह करवा दी। आरोप है कि एसएचओ ने व्यापारी के आरोपी बेटे से 1 लाख रुपए पीड़ित को दिलवाकर सुलह का दबाव बनाया और जबरिया सुलह करवा दी। जिसके बाद हुई जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में दलित समुदाय की एक नाबालिग लड़की का एक युवक द्वारा कथित तौर पर अपहरण कर दुष्कर्म किये जाने के मामले में उचित कार्रवाई न करने पर संबंधित थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है और चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने मामले में दोषी पाये जाने पर थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है और त्रिलोकपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है।
पीड़िता के परिजनों ने लगाए आरोप
इसके पहले पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई नहीं की और जबरन सुलह कराकर आरोपी पक्ष से एक लाख रुपये दिलवा दिए। पुलिस के अनुसार, एक व्यापारी के 28 बेटे वर्षीय अंकित वर्मा ने सोलह वर्षीय दलित लड़की का गत 22 अगस्त को अपहरण कर एक होटल में उसके साथ कथित दुष्कर्म किया और फिर लड़की को गाजियाबाद ले गया। पुलिस के मुताबिक, वहां भी एक होटल में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया किया। चार दिनों के बाद लड़की को उसके गांव के बाहर छोड़कर आरोपी फरार हो गया।
चौकी प्रभारी ने कराई जबरन सुलह
पीड़िता के मामा ने आरोप लगाया है कि जब उसने इस मामले की शिकायत पुलिस के पास की तो चौकी प्रभारी ने जबरन सुलह करा दिया और सुलह के बदले एक लाख रुपये भी दिए, जिसमें से 50 हजार रुपये खाते में ऑनलाइन भेजे गए और बाकी नकद दिए गए । उसके मामा ने बताया कि नाबालिग लड़की के माता-पिता नहीं हैं और वह उसके के पास ही रहती है।
उसने बताया कि 30 अगस्त को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की। पीड़िता के मामा ने मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजकर घटना की शिकायत की। एएसपी सिन्हा ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी अंकित वर्मा के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की अपहरण और दुष्कर्म समेत अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
सौजन्य : नवभारत
नोट: यह समाचार मूल रूप सेnavbharatlive.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-सैन्य-सैनिक/गैर-व्यावसायिक संगठनों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया है|