एमपीः दलित अत्याचारों की गूंज, सरकारी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार से रोका, गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में दलितों पर अत्याचार की वारदातों ने सरकार की नींद उड़ा रखी है। एक के बाद एक सामने आ रहे मसलों पर विपक्ष सरकार की जोरदार घेराबंदी कर रहा है। कटनी जीआरपी थाने में दलित समाज की महिला और उसके पोते की बेरहमी से पिटाई मामले में 6 पुलिस वालों पर एक्शन के अलावा रतलाम में एक दलित परिवार को मृत महिला का सरकारी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार नहीं करने देने के मामले पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया जा रहा है।
इस मामले में एक गिरफ्तारी हुई है।
बता दें, मध्य प्रदेश में बीते 48 घंटों में दलितों पर अत्याचार की दो वारदातों पर जमकर रार हुई। कटनी जीआरपी थाने में दलित समाज की महिला और उसके पोते की बर्बरतापूर्वक पिटाई से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा। मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरूवार को पीड़ित परिवार को साथ लेकर कटनी थाने में आमरण अनशन पर बैठने का एलान कर डट गये। पटवारी और कांग्रेस का रूख देखकर सरकार को आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई करना पड़ी।
सौजन्य :सत्या
नोट: यह समाचार मूल रूप से satyahindi.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|