बंगाल के युवक ने दलित किशोरी से किया रेप, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार –
फिरोजाबाद में एक नाबालिग दलित बालिका को पश्चिम बंगाल के एक युवक ने डरा धमका कर दुष्कर्म किया है. वहीं , पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है|
फिरोजाबाद: जिले में एक नाबालि ग दलित बालिका को पश्चिम बंगाल के एक युवक ने प्रेम जा ल में फंसाया , फिर डरा धमका कर दुष्कर्मकी वा रदा त को अंजा म दिया है. पीड़िता के परि जनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश के दौरान पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई. वहीं , मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पैर में गोली लगी , जिससे वह घायल हो गया , जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
जानकारी के अनुसार, जिले के उत्तर थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग दलित किशोरी के परिजनों ने 25 अगस्त को कोतवाली उत्तर में एफआईआर दर्ज करा ई थी . जिसमें पीड़िता के परिजनों ने बताया था कि पश्चि म बंगाल के हुगली जिले के रहने वा ले मेहता ब आलम ने उसकी ना बा लि ग बेटी को कॉल करता था . 24 एक दि न उसके बेटी को मेहता ब ने बा तों में फंसा या कर और फि र उसे 24 अगस्त को अपने पा स बुलाया और उसे डरा -धमका कर उसके साथ एक होटल में शारीरि क संबंध बनाए| किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी . बा द में आरोपी युवक किशोरी को अटल पार्क में छोड़कर फरार हो गया|
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मा मले में मुकदमा दर्ज किया गया था . पुलिस आरोपी की तलाश जुट गई थी . रविवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि मेहताब आलम बेंदी की पुलिया के पास मौजूद है, जो कहीं भागने की फिराक में है|इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जब आरोपी की घेरा बंदी की , तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी . जवाबी फायरिंग में मेहता ब आलम के पैर में गोली लगी है, जिसे घायल अवस्था में गि रफ्ता र कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है|आरोपी ने अपना जुर्मकबूल कर लिया है.है आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है|
सौजन्य :इटीवी
नोट: यह समाचार मूल रूप से etvbharat.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|