गोंडा में दलित युवक को घेरकर पीटा, VIDEO:लाठी-डंडों से किया हमला, जमकर बरसाए लात-घूसे, लोकेशन लेकर पहुंचे आरोपी
गोंडा के मोतीगंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर से दलित उत्पीड़न का मामला सामने आया है। मोतीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास रास्ते से जा रहे दलित युवक ललित पासवान पर कुछ दबंगों ने कहर बरपाया। ललित पासवान को शिवम, दीपक, भोले और मुकेश नाम के युवकों ने घेर लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
मारपीट के दौरान ललित ने मांगी रहम की भीख
दलित युवक ललित पासवान को बेरहमी से पीटते वक्त वह दबंगों से हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। वे लगातार लाठी-डंडों से उसकी पिटाई करते रहे। राहगीरों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद से यह मामला चर्चा में है।
जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का भी आरोप
ललित पासवान ने मोतीगंज थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान उसके साथ जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया। पीड़ित ललित का कहना है कि जब वह मोतीगंज बाजार से होते हुए अपने घर जा रहा था, तभी हैप्पी सिंह ने उसे फोन करके उसकी लोकेशन पूछी। इसके तुरंत बाद शिवम, दीपक, भोले और मुकेश वहां पहुंचे और उसे बेरहमी से पीटने लगे।
पुलिस कर रही है जांच
मोतीगंज थाने की पुलिस ने ललित पासवान की तहरीर और वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा मामले में जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो को भी सबूत के तौर पर जांच में शामिल किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से.bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|