बांदा: लोटा छूने पर दलित महिला की पिटाई
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के सिकहुला गांव में लोटा छूने पर दबंग बाप बेटे ने दलित महिला की पिटाई कर दी। खेत में काम करने के बाद दलित पीड़िता सवर्ण जाति के व्यक्ति के बोर में पानी लेने गई थी।
पीड़िता का आरोप है कि दबंगों ने जाति सूचक गालियां देते हुए उनकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में चार दिन लगाए और अभी भी आरोपी खुले आम घूम रहा है।
सौजन्य :खबर लहरिया
नोट: यह समाचार मूल रूप से khabarlahariya.org में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|