पुण्यतिथि पर रामनगर में याद किये गये डॉ. नरेंद्र दाभोलकर, चमत्कार के नाम पर जनता को ठगते बाबाओं की असलियत की उजागर
डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर स्मृति दिवस के अवसर पर इंटर कॉलेज गौजानी रामनगर में आज 20 अगस्त को अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति महाराष्ट्र के संस्थापक सदस्य डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर का स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें चमत्कार के नाम पर जनता को मूर्ख बनाते बाबाओं का पर्दाफाश भी किया|
रामनगर। रामनगर साइंस फार सोसाइटी यूनाइटेड द्वारा डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर स्मृति दिवस के अवसर पर इंटर कॉलेज गौजानी रामनगर में आज 20 अगस्त को अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति महाराष्ट्र के संस्थापक सदस्य डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर का स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सोसायटी के संयोजक मदन मेहता ने चमत्कार के नाम पर जनता को मूर्ख बनाते बाबाओं का पर्दाफाश भी किया।
कार्यक्रम में बतौर वक्ता गिरीश आर्य ने कहा कि समाज में व्याप्त अंधविश्वास, रूढ़िवादिता, पोगापंथ, पाखंड के खिलाफ संविधान के अनुच्छेद 51(ए एच) के तहत सभी नागरिकों के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानवता और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना के विकास को मूल कर्तव्य घोषित किया गया है। अतः हम सभी को अपने इस दायित्व का पालन करना चाहिए।
सौजन्य :जनज्वार
नोट: यह समाचार मूल रूप सेjanjwar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|