रक्षाबंधन पर नाबालिग दलित लड़की के साथ हैवानियत की कोशिश, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज
Bhilwara News: राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर एक दलित वर्ग की नाबालिग बहन के साथ उसी के ग्राम के दो युवकों द्वारा गैंगरेप करने के प्रयास किया गया|
जिले के मांडल थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर एक दलित वर्ग की नाबालिग बहन के साथ उसी के ग्राम के दो युवकों द्वारा गैंगरेप करने के प्रयास किया गया. रक्षा बंधन पर्व से पूर्व अपने भाई की दिर्ग आयु की कामना करते हुए नाबालिग लड़की अपने परिवार के साथ बैठकर मेहंदी बना रही थी.
मेहंदी का कोन खत्म हो जाने पर नाबालिग लड़की घर से दूर किराने की दुकान से कोन लेकर वापिस आ रही थी कि बबलू और आशीष नाम के दो युवकों ने उसे जबरन पकड़कर उसे एक नोहरे में ले गए और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए रेप करने का प्रयास किया. इसी दौरान एक ग्रामीण द्वारा उसके माता पिता को कॉल कर दिया, जिससे भाई और पिता मौके पर पहुंच गए और नाबालिग बच्ची को गैंगरेप होने से बचाया|
दलित वर्ग की बालिका होने के कारण बसपा जिलाध्यक्ष रमेश राणा अपने समर्थकों के साथ मांडल थाने पर पहुंचे और नाबालिग को न्याय दिलाने की मांग की वहीं, एस सी एस टी वर्ग और नाबालिग लड़की का मामला होने पर डिप्टी मेघा गोयल ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है|
सौजन्य :जी न्यूज़
नोट: यह समाचार मूल रूप सेzeenews.india.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|