बिहार में दलित किशोरी के साथ ‘बलात्कार और हत्या’ के मामले में छह लोगों पर मामला दर्ज
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक गांव में एक दलित किशोरी का क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद छह लोगों पर सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस घटना ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है और विपक्ष तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहा है|
माता-पिता दिहाड़ी मजदूर
वहीं पुलिस के अनुसार नाबालिग लड़की, जिसके माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं, उसका शव मंगलवार सुबह गांव के एक तालाब से मिली है. वहीं लड़की की मां ने अपनी पुलिस शिकायत में संजय राय नाम का एक व्यक्ति और उसके कुछ साथियों पर 11 अगस्त को उसके घर में जबरन घुसने और उसकी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है. शिकायत के मुताबिक संजय राय पड़ोस के गांव का रहने वाला है.
हमें प्रताड़ित कर रहे थे संजय राय
शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि हालांकि उसके पति और बेटा उस समय घर पर थे, लेकिन कोई भी अपहरण को नहीं रोक सका क्योंकि संदिग्ध हथियारबंद थे. शिकायत में कहा गया कि संजय राय हमें प्रताड़ित कर रहे थे क्योंकि हम दलित हैं और संजय राय एक प्रभावशाली यादव परिवार से आते हैं. राय और पांच अज्ञात लोगों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत सामूहिक बलात्कार (धारा 70) और हत्या (धारा 103) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (रोकथाम) अत्याचार अधिनियम, 1989 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. राय फिलहाल फरार हैं.
पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?
वहीं मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है और अभी तक बलात्कार की कोई पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मृतक की गर्दन, सिर और हथेली के पीछे किसी धारदार हथियार के घाव के सबूत मिले हैं. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. एक खुरपी बरामद की गई है.
शादी करना चाहते थे संजय यादव
पीड़िता के पिता के मुताबिक संजय यादव उनकी 9वीं कक्षा की पढ़ाई छोड़ चुकी बेटी से शादी करना चाहते थे. हमें किसी न किसी बहाने से यादवों द्वारा प्रताड़ित किया गया है. पिछले कुछ समय से संजय राय हमारी नाबालिग बेटी के साथ शादी करने का दबाव बना रहा था. भयभीत होकर उसने स्कूल छोड़ दिया. शिकायतकर्ता के हवाले से एफआईआर में कहा गया है कि वह उसे धमकी दे रहा था कि अगर हमने अपने नाबालिग बेटी की शादी उससे नहीं की तो वह उसे मार डालेगा. हम अपनी किशोर बेटी की शादी 45 साल के आदमी से कैसे कर सकते थे?
सौजन्य :इन खबर
नोट: यह समाचार मूल रूप से .inkhabar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|