ओडिशा के मेडिकल कॉलेज में हैवानियत, डॉक्टर पर दो महिला मरीजों के साथ रेप करने का आरोप
ओडिशा में एक मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को दो महिला मरीजों के साथ रेप करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है|मामला कटक के SCB मेडिकल कॉलेज का है. आरोपी अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग का वरिष्ठ डॉक्टर है. एडीसीपी अनिल कुमार मिश्रा का कहना है कि जांच चल रही है|ओडिशा के मेडिकल कॉलेज में हैवानियत, डॉक्टर पर दो महिला मरीजों के साथ रेप करने का आरोप
ओडिशा से हैवानियत की झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है| यहां मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर को दो महिला मरीजों के साथ रेप करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है. इस मामले की जांच के लिए सरकार ने एक कमेटी गठित की है. इस घटना ने अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं|
कटक पुलिस ने SCB मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के एक वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर को अरेस्ट किया है. उस पर आरोप है कि उसने इलाज करते समय दो महिला मरीजों का यौन शोषण किया. एडीसीपी अनिल कुमार मिश्रा का कहना है कि इस मामले में एक एफआईआर कटक के मंगलाबाग थाने में दर्ज हुई है. इस पर अभी जांच चल रही है|
रविवार की घटना, जांच जारी है: एडीसीपी
अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि जांच में जो साक्ष्य मिलेंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.यह घटना रविवार की है. जांच अभी जारी है. दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. मामले को गंभीरता से लिया गया है. पीड़िता से पूछताछ अभी जारी है. हर जरूरी एक्शन लिया जा रहा है|
मामले की गंभीरता को देखते हुए ओडिशा सरकार ने तुरंत तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो इस मामले की विस्तृत जांच करेगी. यह समिति SCB मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी रेजिडेंट डॉक्टर के कथित दुराचार के आरोपों की जांच करेगी. इसके बाद अपनी रिपोर्ट देगी|
ये घटना उस वक्त सामने आई है जब पश्चिम बंगाल के कोलकाता मे एक डॉक्टर के साथ अस्पताल के अंदर हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं. रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से देशभर में आक्रोश है. आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने के मांग की जा रही है. साथ ही डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं|
सौजन्य :टीवी 9 भारतवर्ष
नोट: यह समाचार मूल रूप सेtv9hindi.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया