सवर्ण जाति के युवक का बर्तन छूने पर पिटाई:दलित महिला को थप्पड़ मारे, पानी पीने के लिए उठाया था
बांदा में पानी पीने के लिए सवर्ण जाति के शख्स का लोटा छूना दलित को भारी पड़ गया। पिता-पुत्र ने जाति सूचक गालियां देते हुए उस पर हमला कर दिया। उस पर जमकर थप्पड़ बरसाए। आसपास के लोगों ने किसी तरह से पीड़िता को बचाया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया
आपको बता दें की पूरा मामला बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र के सिकहुला गांव का है। यहां के रहने वाले पुत्तू सोनकर ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी सीता देवी मजदूर लेकर खेत पर गई हुई थी। तभी उसे प्यास लगी और प्यास लगने पर गांव के राजेंद्र के निजी बोर पर पहुंची। पानी पीने के लिए हौदी के पास रखा लोटा उठाया।
तभी राजेंद्र और उसका बेटा जितेंद्र प्रताप आ गया। लोटा छूने की बात को लेकर गालियां देने लगे। सीता ने जब विरोध किया तो पिता-पुत्र ने थप्पड़ और मुक्के मारे। ग्रामीणों ने जैसे ही देखा तो महिला को किसी तरह से वहां से छुड़वाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया