दबंग नेदलित छात्र की पिटाई की, जांच मेंजुटी पुलिस
बांगरमऊ मेंएक दबंग ने 11 वर्षीय दलित छात्र की पिटाई की और उसेधारदार औजार से दौड़ाया। छात्र अब स्कूल जाने से डर रहा है। पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
बांगरमऊ। दबंग नेएक 11 वर्षीय दलित छात्र की अकारण पिटाई कर दी और धारदार औजार लेकर उसे दौड़ा लिया। अब डरा-सहमा छात्र स्कूल जानेसेघबरा रहा है। पिता ने घटना की तहरीर कोतवाली मेंदी है। नगर के मोहल्ला प्रेमगंज निवासी दलित करुणा शंकर पुत्र हीरालाल द्वारा पुलिस को सौंपी गई। तहरीर मेंकहा गया हैकि उसका पुत्र अरुण नगर के एक निजी स्कूल में पढ़ता है। वह बीते शनिवार को देर शाम संडीला मार्गपर रेलवे क्रासिंग के निकट स्थित भैरवानंद मंदिर गया था। जहां नगर निवासी दबंग ने उसके पुत्र अरुण की लात-घूंसों सेपिटाई कर दी और जातिगत गालियां देतेहुए उसेदौड़ा लिया। तब सेउसका बेटा भयभीत हैऔर वह स्कूल जानेसेभी डर रहा है। नगर चौकी पुलिस तहरीर के आधार पर घटना कुछ जांच कर रही है।
सौजन्य : लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|