MP: न्यायालय के मंदिर में महिला के साथ पति और वकीलों ने की मारपीट, पुलिस ने किया मामला दर्ज.
MP: न्यायालय के मंदिर में महिला के साथ पति और वकीलों ने की मारपीट, पुलिस ने किया मामला दर्ज.
MP: जिस मंदिर पर लोग पहुंचकर के न्याय की उम्मीद करते हैं, उस मंदिर के परिसर में एक दलित महिला और उसके मां-बाप के साथ पति और वकीलों ने जमकर मारपीट कर दी। यह पूरा मामला टीकमगढ़ जिला न्यायालय परिसर का है। पुलिस ने पति सहित चार लोगों पर मामला दर्ज किया है।
टीकमगढ़ जिले से लगे हुए छतरपुर जिले के नगर घुवारा की रहने वाली माया अहिरवार की शादी आज से 2 वर्ष पूर्व टीकमगढ़ शहर की रहने वाले आशीष के साथ धूमधाम से संपन्न हुई थी, लेकिन कुछ महीनो बाद ही आशीष का मन अपनी पत्नी के साथ नहीं लगता था। इसके बाद उसने पत्नी से कहा कि आप मायके चले जाइए और एक महीने बाद आपको लेने आएंगे, लेकिन पति एक महीने की कहकर करीब 3 महीने तक नहीं पहुंचा।
इसके बाद वकील के माध्यम से न्यायालय का उसे तलाक का नोटिस मिला तो माया अपने बच्चे और मां-बाप के साथ टीकमगढ़ जिला न्यायालय परिसर पहुंची, जहां पर उसका पति आशीष जो टीकमगढ़ शहर के भगत नगर कॉलोनी के रहने वाला है, जिला न्यायालय परिसर में मिला। उसने पत्नी से कहा कि मुझे तो आपसे तलाक लेना है, जिस पर पत्नी ने कहा कि मुझे तलाक नहीं लेना है।
इसी बात को लेकर के दोनों के बीच बातचीत होने लगी। बात बढ़ते बढ़ते मामला गाली गलौज पर आ गया। इतने में वहां पर उपस्थित वकील भूपेंद्र, विक्रांत तिवारी सोनू सिंह आ गए और उन लोगों ने जमकर माया अहिरवार, उसके पिता और मां के साथ मारपीट करने लगे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
चार लोगों पर हुआ मामला दर्ज
माया की शिकायत पर पति आशीष अहिरवार भगत नगर कॉलोनी टीकमगढ़, अधिवक्ता भूपेंद्र, विक्रांत तिवारी व सोनू सिंह यादव के खिलाफ देहात पुलिस थाने में मारपीट और एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।
सौजन्य : अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|